Crack IBPS RRB V Exams 2017- PaGaLGuY

Rrb os 1 up final cutoff analysisanalysis

LastLast year final cutoff was- 62

If one got min written marks 109.26

Then 109.26*7/20= 38.24

AndAnd its mean  he got in interview- 62-38.24= 23.75(79.2 in 100)

Now  this yr -

104.5*0.4= 41.8( written marks in 80)

And in interview

79.2 in 100 means 15.8 out of 20

So total final cutoff should be- 41.8+15.8= 57.6 for gen

syndicate bank ka exam kis kis ka hai kal

  • apply nhi kiya
  • kuchh nhi pda
  • full taiyari hai
  • aj evening me paduga
  • thoda bahut pda hai

0 voters

Will they fail in interview of ibps rrb po???? 

no cron nothing ... y ?


result kaise ata hai is it pdf like rbi assistant or it will show marks as well?


सुप्रभात..!!!! आज का विचार .....सच में कमाल है ना........हमारी आँखें तालाब नहीं फिर भी भर आती हैं.....और ये इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है..।।।।।😶😶

Which online practice mock is good for sbi po prelims 2017...pre only... 1.testbook 2.practice mock 3.oliveboard 4.career power Not considering only toughness...because for clearing pre only.. I am asking

After job... #गणित विषय के #स्टूडेंट्स का दर्द उनकी #डायरियों में देखने को मिल¡ :- . 1) पता नहीं कौन सी नाव थी वो जो हमेंशा कभी धारा की दिशा में तो कभी धारा के विपरीत दिशा में चलती थी, और हमारी नैया डुबा दिया करती थी। . 2) एक खास ट्रेन भी हुआ करती थी जो स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलती थी। मैं पूरे ग्लोब और गूगल का औचक निरीक्षण कर चुका हूँ, पर ये दोनों स्टेशन आज तक नहीं मिले। कभी-कभी एक दूसरी ट्रेन भी होती थी जो स्टेशन B से स्टेशन A की तरफ चलती थी। हालांकि ये कभी नहीं बताया गया कि दोनों स्टेशनों के बीच दो ट्रैक हैं या दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर चलती हैं। पता नहीं वो पागल आदमी कौन होता था जो कभी इन ट्रेनों के विपरीत दौड़ता तो कभी साथ-साथ। जो भी हो, मुझे लगता है कि मुझसे भी ज्यादा बेरोजगार रहा होगा बेचारा। . 3) एक बहुत #भ्रष्टाचारी दूधवाला भी हुआ करता था जिसकी खोपड़ी कुछ सटकेली थी। पहले ये भाईसाहब दो छोटे कंटेनर में एक-एक करके तीन भाग दूध और एक भाग पानी मिलाते थे... फिर इस मिश्रण को एक बड़े से कंटेनर जो आधा दूध से भरा होता था, उसमें मिला दिया करते थे। इसके बाद बड़े प्रेम से पूछते थे कि अब बताओ बेटा कुल कितना भाग दूध और कितना भाग पानी है। अबे , अपना बिजनेस सीक्रेट क्यों ओपन कर रहा है बे? जाकर #मफलर_बाबा के पास शिकायत कर दूंगा तो तेरी दुकान के आगे #धरने पर बैठ जाएगा। फिर बेचते रहियो दूध... . 4) और सबसे मस्त तो वो चोर होता था। ये आदमी पूरी दुकान लूटकर ढाई बजे भागता था और एक सिपाही पैंतालीस मिनट बाद उसे पकड़ने भागता। इस पूरे काण्ड में फायदा या तो चोर को होना था, या नहीं तो सिपाही को प्रोमोशन मिलनी थी। पर सवाल हमसे तलब किये जाते कि, *"बताओ पुलिस कितने घंटे बाद चोर को पकड़ेगा?"* अबे मैं क्या #दरोगा हूँ जो मेरे से पूछ रिये हो। सच तो ये है कि तुम्हारा सिपाही कभी नहीं पकड़ पायेगा, क्योंकि साला चोर 120 की स्पीड में कार से भागा है और तुम्हारा सिपाही 45 मिनट बाद 12 की स्पीड में पैदल। कमबख्त मारे! . 5) इसी तरह एक ठेकेदार हुआ करता था। ये सज्जन रोज 20 पुरुष, 15 महिलाएं और 10 बच्चों के खेत जुतवाया करते थे। और पूछते हमसे थे कि बताओ इसी तरह 12 पुरुष, 17 महिलायें और 8 बच्चे उसी खेत को कितने दिन में जोतेंगे। ये कौन सी खेत है बे तुम्हारी जो आज तक जुत ही रही है। और तुमपर तो कमीने केस ठोकुंगा मैं आज। कुत्तों #बाल_मजदूरी करवाते हो! #महिला_दिवस बीते एक सप्ताह भी नहीं हुआ, और महिलाओं पर अत्याचार शुरू! . 6) एक बड़ा ही अजीबोगरीब मेन्टल भी था। कमीने के पास तीन नल थे - A, B और C. पहले वाले नल को 20 मिनट चलाता, फिर दूसरे नल को 15 मिनट तक। इसके बाद साला गजब करता। तीसरा नल जो टंकी को खाली करता था उसे चला देता। और हमसे पूछता कि बताओ टंकी कितने देर में खाली होगी! बताओ है कोई जवाब इसका । जब तुझे #नहाना ही नहीं था तो नल क्यों खोला! पानी बर्बाद करते हो! तुम जैसे अर्धपागलों के कारण ही #ग्लोबल_वार्मिंग का खतरा बना हुआ है... . 7 ) और प्लीज कोई मुझे बताओ कि वो मोटर चालक था आखिर कौन, जो A से B तक पहले 80 km/h की स्पीड से जाता और 50 km/h की स्पीड से वापस आ जाता था । तुम सिर्फ हमारे मजे लेने के लिए यहां से वहां भटकते फिरते थे! पेट्रोल को पानी समझ लिए थे क्या बे? और मेरे से पूछते हो औसत चाल! जवाब ही चाहिए तो ले सुन.. तुम्हारी चाल और चलन दोनों औसत से भी बहुत नीचे हैं। एक नंबर के #आवारागर्द_इंसान हो तुम। चुपचाप मईया-अब्बू के अंडर रहो और पढाई लिखाई चालू करो। 😝😝😝😝😝😝😝😝😝 . 8 ) एक बड़े ही उजड़े चमन हुआ करते थे। अक्सर ये पूछते फिरते कि क्लास में लड़कियों की औसत उम्र लड़कों के संख्या की दुगुनी है। यदि 40 विद्यार्थियों की क्लास में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:1 है तो बताओ लड़कियों की कुल उम्र क्या होगी?" अबे अक्ल से पैदल (on पैरागॉन चप्पल) पुरुष, क्या तुम्हें इतना भी नहीं मालूम कि माहिलाओं से उनकी उम्र नहीं पूछी जाती। बात करते हैं! 😝😝😝😝😝😝😝😝 . 9) इसी तरह तीन आदमी हुआ करते थे, A, B और C जो किसी व्यवसाय में क्रमशः 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार पूँजी लगाते थे। (हालांकि मैंने 1901 से 2011 तक के #जनगणना के सारे कागजात देखे हैं, पर मुझे ये तीन नाम पूरे देश में कहीं नहीं मिले।) और हमसे पूछा जाता कि, "बता रे कुल लाभ 25 हजार हुआ हो तो C को कितना मिलेगा?" अबे मेको समझ क्या रखे हो बे तुम लोग! मेको कैशियर बहाल किये हो क्या बे? अबे केंकड़ों कुछ नहीं मिलेगा तुम दोनों को। C बईमान है साला। सब पैसे लेकर भाग रहा है। जाओ उसे जाकर पकड़ो पहले। 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝 Must read......☝☝☝☝☝☝☝😂😂😂😂😂

Last year IBPS RRB Officer Scale 1 cut off for Haryana.. ? General /Obc category

Rrb karnataka os-1 marks in mains?

  • Below 75
  • 76-80
  • 80-90
  • 90-95
  • 95-100
  • 100+

0 voters

Friends, aaj result aane ki umeed h ?? 

Match starts ho gaya

waiting for ist march

@ajitjha_480 Are you confirm ,Ubgb has withdrawn its vacancies. May be this is the reason they are delaying the result.

Mitro..( HELP KRO ) Ye Rrb kaa Result 28 feb. Yaa 1 March ko toh pakka aayega naa... Ab Toh Ghar waalo ko yakeen bhi Nahi ho rhaa Mujhpe.. ki result pakka Tuesday yaa Wednesday tak aayega...

Rajasthan only ST OS1 marks...

  • 100-105
  • 110 above
  • 90-95
  • 95-100
  • 105-110

0 voters

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी.....जवानी का लालच दे कर बचपन ले गया..।। और अब अमीरी का लालच दे कर जवानी ले जाएगा..।।।।😣😐

kyun dare ki jindagi me kya hoga..... kyun dare ki jindagi me kya hoga..... kuch na sahi to tajurba to hoga☺☺

Kaun kaun JNV se 12th passout h

#copied frm PO Thread..........Sir hum soch rhe the ki hum kar kya rhe hain, Hum ek graduate hain lekin marks ka wait kar rhe hain...pagalguy  pe..ye bat nahi hai ki hamko ye kaam chota lagta hai sir, Lekin ye hamko samjh mein nhi aa rha hai ki ab yahn se hum aage kaise badhenge ? Roj hamari life mein kya chal rha hai sir..hum hi jante hain,  Aur roj Laptop ke samne khade hoke sabka status like karte hain...na toh hamara percentile improve ho rha hai sir...Na to hamko aage ka koi opportunity mil rha sir.....Bas pg/fb kiye ja rhe hain...To phir kaise chalega sir