IBPS RRB PO Clerk 2019-20 | PaGaLGuY

Is it necessary to read oct last week current affairs?

  • Yes
  • No

0 voters

M apne PM account pe login nahi kr pa rha Jab v krta hu sign up ka option aa jata h koi or h Jo ye problem face kr rha

rrb po main pm free test gt 76......paper mushkil tha......whts ur review guys fr that exam?......pattern maths reason k last year se no match tha

Do we need to cover Budget updates ?

 PLEASE SOLVE :-

 Find the number of pigs in a group of pigs and hens. A. The total no. of hens is 20. B. In the group, the no. of legs are 32 more than twice the no. of heads. C. If 4 rabbits be included in the group, the total no. rises to 40. (a) B and C are sufficient (b) B alone is sufficient (c) A and C are sufficient (d) A, B and C even together are not sufficient (e) Either A and C together or B is sufficient 

PM kaun sa portal hain exam ke lie ?

Max compensation from banking ombudsman and it's total centre's?

Oct kitne week tak ka sufficent rahega mains k liye?? Please help this is my attempt 🙏🙏

Plzzzz tell me how to reach this add. from sindhi camp bus station??????????

VIVEKANAND GLOBAL UNIVERSITY

VIT CAMPUS SECTOR-36

NRI ROAD SISYAWAS JAGATPURA

JAIPUR RAJASTHAN 303012

in rrb po mains wht % of students giving exam will be selcted fr interview ?

Kesi chal rhi preparation mitron😂😂😂

bhai rrb po mains ke liye koi current affairs ka link bta do ya pdf bhej do. smjh nai aa rha kha se kya kru


 

Follow this pagalguy group page to get daily gk updates for IBPS/RBI/RRB/OICL/UPSC etc 

Daily GK Quizes for IBPS/RBI/RRB/UPSC/CGL

https://www.pagalguy.com/discussions/daily-gk-quizes-5235398264487936

BA ibps RRB PO Mock 01


Score 95.38

Plz Share Ur PM 4 scores for RRB OS 1 mains Because i am finding these mocks tough

  • 90-100
  • 70-80
    70-80
  • 50-60
  • 110+
  • 100-110
  • 80-90
  • 60-70

0 voters

          आम तौर पर IBPS RRB Mains  का हिंदी भाषा सेक्शन straight-forward     एवं     सरल होता है | यदि आप एक प्रतिबद्ध रूप से इस सेक्शन की तैयारी करते हैं और     तैयारी के लिए अच्छे resources का प्रयोग करते हैं , तो 30+ अंक प्राप्त करना आपके लिए     आसान है | यहाँ आपको यह बताना अनिवार्य है कि पढ़ने के साथ-साथ Mock     tests देना भी बहुत आवश्यक है| इनका प्रयास करने से आप अपनी कमज़ोरियाँ     ज्ञात कर सकते हैं ताकि आप उनको बेहतर बना सकें | 


1. अपठित गद्यांश (Reading     Comprehension)  ये प्रश्न सामान्यतः डायरेक्ट और फैक्ट-based होते हैं | अनुच्छेद पढ़ने से पहले प्रश्नो पर एक बार नज़र डाल लें |     इससे, जब आप पैसेज पढ़ रहे होंगे तब, आपको पता रहेगा कि क्या ज़रूरी है और क्या     नहीं | अलबत्ता, पूरा पैसेज पढ़े बिना प्रश्नो को हल करने का प्रयास न करें     क्योंकि इससे न ही सिर्फ ज़रुरत से ज़्यादा समय लगता हैं बल्कि गलत जवाब चुनने     कि सम्भावना भी बढ़ जाती है | 


2. अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति (Cloze     Test)  इसमें आपको एक पैसेज दिया होगा जिसमे बीच बीच में      रिक्त स्थान दिए होंगे जिनकी पूर्ती आपको उन  शब्दों से करनी होती है जो     कि दिए गए पैसेज के प्रसंग में उपयुक्त हों | इस प्रकार के प्रश्नो को      आसानी से हल करने के लिए ज़रूरी है कि आपकी  समास पर पकड़ अच्छी हो | 


3.  वाक्य शुद्धि (Error      Spotting ) इस प्रकार के प्रश्नो में एक वाक्य दिया होता है जिसके ४     भाग होते हैं| इनमें से किसी एक भाग में कोई अशुद्धि होती है| आपको यही ज्ञात     करना होता है कि वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है| मूलभूत व्याकरण पर अच्छी     पकड़ बनाएं ताकि आप जल्दी से जल्दी अशुद्धि का पता कर सकें |                      IBPS RRB Mains 2017 FREE ट्रायल : हिंदी भाषा मॉक टेस्ट लें                       


4. अव्यवस्थित वाक्य (Parajumbles)   इन प्रश्नो में आपको कुछ वाक्य दिए होते हैं जिन्हे सही     क्रम में व्यवस्थित करने से एक अनुच्छेद बनता है | कई बार इन प्रश्नो में ऐसा     भी होता है कि एक ही वाक्य के भागों को अनुचित क्रम में रखा गया हो और आपको     इन्हें सही क्रम में व्यवस्थित करना होता है| ऐसे में ज़रूरी है कि आप ‘वाक्य     के प्रकार’ नामक विषय से सुपरिचित हों | 


 5. वर्तनी शुद्धि (Misspelled     Words)  और  भिन्न शब्द (Odd One     Out)  इन प्रश्नो में या तो आपको दिए गए 4-5  शब्दों     में से वह शब्द ढूंढना होता है जिसकी वर्तनी अशुद्ध हो या फिर दिए गए ऑप्शंस     में से वह ऑप्शन चुनना होता है जो बाकि के शब्दों से किसी तरह भिन्न हो | 


6. अन्य महत्त्वपूर्ण Topics   कुछ और ज़रूरी टॉपिक्स जो आपको IBPS     RRB Mains हिंदी भाषा परीक्षा में ३०+  अंक दिलाने में सहायक सिद्ध     होंगे, इस प्रकार हैं :-
–     मुहावरे और लोकोक्तियाँ
–     समानार्थी / पर्यायवाची शब्द
–     वाक्यांश के लिए एक शब्द जैसे कि हमने इस लेख के शुरुआत में ही बताया था कि पढ़ने के     साथ-साथ mock टेस्ट देना भी अतिआवश्यक है | आपकी तैयारी अव्वल दर्जे की हो और     आप exam को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर पाएं इसीलिए इस साल Olivebooard ने IBPS RRB Mains के Mock टेस्ट पैकेज में हिंदी भाषा     के सेक्शन की शुरूआत की है।          

There is anyway to attempt rrb po mains test in english with language section as hindi in ba ??

do anyone have exam in varanasi as I have my centre there, but in notification varanasi is not listed?

Approx candidates sitting in mains exam....anyone..??

What would be tentative date for mains?