JPSC 6th Combined Civil Service Recruitment 2016-17

On jpsc

On jpsc

possibilities of postponement , if any??

Ab to sala पढ़ने का भी mood nhi ho rha

Is duniya me sabse zyada atyachar auraton ne hi auraton pe kiya hai...par mard ko hi sirf dosh diya jata hai.

 #मामला_छठी_जेपीएससी_का


अपुष्ट स्रोतो से खबर आ रही है कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष के सभी आदिवासी विधायक एक मत हो गए हैं। इस मामले को लेकर सभी गंभीर है। सभी विधायक संभवतः कल इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलेंगे ? 

कल रविवार है। छुट्टी है,कल कोई अपुष्ट सूत्र वाला समाचार नही मिलने वाला।एक दिन सब पढ़ लीजिए। सोमवार को दोपहर से एग्जाम होना या ना होना पर चर्चा करेंगे।



#6th_JPSC_RESERVATION_ISSUE


जेपीएससी ने अपने विज्ञापन (Adv. No.- 23/2016) के 08 नंबर पॉइंट में यह स्पष्ट कहा है कि आरक्षण के संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा, झारखण्ड सरकार के पत्रांक-12165 दिनांक- 31.10.2012 (हालाँकि जेपीएससी 2012 की जगह 2011 लिखा है) के प्रावधान लागू होंगे | लेकिन, जेपीएससी ने पीटी के रिजल्ट में विज्ञापन में उल्लेखित आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया । उसने पीटी के रिजल्ट में आरक्षित श्रेणी के वैसे अभ्यर्थियों को जिन्होंने ऊपरी उम्र सीमा, अनुभव, शैक्षणिक योग्यता, लिखित परीक्षा में बैठने के अवसरों की संख्या का “लाभ नहीं लिया” और वे सामान्य श्रेणी के कट ऑफ मार्क्स या उससे अधिक अंक प्राप्त किये उन्हें सामान्य श्रेणी में रखने के बजाय उनके अपने ही श्रेणीयों (Category) में रख दिया । जबकि झारखण्ड सरकार के आरक्षण के नियमानुसार यदि कोई आरक्षित श्रेणी का अभ्यर्थी परीक्षा में उम्र सीमा या अन्य कोई लाभ नहीं लेता है तो उसका रिजल्ट सामान्य कोटे में प्रकाशित किया जाता है | अप्रैल 2017 में माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी DEEPA E.V. Vs UNION OF INDIA AND ORS. मामले में उपर्युक्त बातों को ही दुहराया गया | उल्लेखनीय है प्रथम सिविल सेवा परीक्षा से लेकर चतुर्थ सिविल सेवा परीक्षा तक आरक्षित वर्ग को प्रारंभिक परीक्षा (PT.) में आरक्षण का लाभ दिया जाता था | बिहार राज्य में अभी भी पीटी परीक्षा में आरक्षण का लाभ दिया जाता है जबकि जेपीएससी ने बिना किसी सरकारी आदेश के इसे समाप्त कर दिया |


जेपीएससी के द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा है कि छठी सिविल प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जारी किया गया है | जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने लक्ष्मण टोप्पो वाद में प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण देने या न देने का कोई आदेश ही पारित नहीं किया है, बल्कि कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण देना या न देना यह राज्य सरकार का विषय है | जेपीएससी यह भी कहता है कि पीटी का रिजल्ट आंध्र प्रदेश के बालोजी वाद तथा राजस्थान के छतर सिंह वाद के आधार पर जारी किया गया है | जबकि निर्णय संबंधित राज्य लोक सेवा आयोगों के लिए था न कि झारखण्ड लोक सेवा आयोग के लिए था | यदि यह निर्णय भारत के सभी राज्य सेवा आयोगो के लिए था तो बिहार लोक सेवा ने इसे क्यों नहीं लागू किया ? बिहार में अभी भी पीटी में आरक्षण दिया जाता है |

https://hindi.news18.com/news/jharkhand/ranchi-jpsc-pt-exam-controversy-letter-written-to-president-prime-minister-on-issue-of-reservation-1241262.html

आज कितने बजे से एग्जाम कैंसिल कराना है ??? ?????

#RIP JPSC

Meri neenden udane wale,

Ab tere khwab kaun dekhega....

aaj kab hai CM and Tribal MLA meeting?? Any idea??

Koi khoj khabar... aaj Kuchh nhi hoga kya

Pahle hee kaha. faisla liya ja chuka h. meeting wagarah kuch nahi hone wala. 25 ko revised result ka verdict h. bihar pattern reservation follow hoga. kuch log andar aur kuch bahar. 15 times result. 

Yaar subeh 5 baje deepak ne ek post ḍaala tha uske baad se ġayab hai kuch to batao tune kha exam cancel ho gaya hai..




Kya hone wala hai friends????

  • RENOTIFICATION
  • exam29jan se (status quo)
  • 5000+ results
  • 6500+ results

0 voters

i have almost confirmed news that the central government is bringing out a very ambitious employment generation programme within few days for highly knowledgeable and educated youth, called  "pradhan mantri pakoda yojna."

aaj JPSC, JPSC/JSSC FB group Thanda hai. koi khaas hakchal nahi ho rahi hai.

Examwillbontime

गजब स्थिति है...


.कोई बोलता है एग्जाम होगा तो सब पूछते है कौन बोला और अगर बोलते है एग्जाम नही होगा तो यही पूछते है कौन बोला।