An Institute for Civil Services
अभ्यर्थी से अधिकारी बनने की यात्रा में अंतिम पड़ाव की बेहतरीन तैयारी कराने हेतु सम्यक् संस्थान प्रतिबद्ध है। RAS Interview के संदर्भ में समझ विकसित करने हेतु व साक्षात्कार का सामना करने हेतु सम्यक् द्वारा विषेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में सामान्य परिचयात्मक कक्षाओं के साथ समसामयिक मुद्दों पर कक्षाएँ व समूह परिचर्चा भी प्रसारित की जाएगी ताकि अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हो सकें। इसी श्रृंखला में यह कक्षा RAS Interview के संदर्भ में सामान्य परिचयात्मक कक्षा हैं जो डाॅ॰ जी.एल. शर्मा (RAS) द्वारा प्रस्तुत की गई है। अन्य कक्षाएँ भी नियमित रूप से प्रसारित की जाएँगी। सम्यक् संस्थान विगत 6 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण मानकों को पूरा करते हुए अभ्यर्थी से अधिकारी बनने की यात्रा में वाहक बना हुआ है। संस्थान में दिल्ली व जयपुर के सर्वश्रेष्ठ विषय विशेषज्ञों व सफल अधिकारियों के द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। संस्थान के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लेकर IAS व RAS -2013 में संस्थान में प्रथम रेंक सहित 50 अभ्यर्थियों व RAS 2016 में 2A, 5, 6, 12, 22, 23 रेंक सहित 150 +अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। संस्थान इस पहल को सार्थक व उपयोगी सिद्ध करने का पूर्ण मनोयोग से प्रयास करेगा। इस दिशा में आपके अमूल्य सुझावों का सदैव स्वागत रहेगा। For For Samyak IAS updates follow us at:- https://www.youtube.com/samyakcivilservices